CBSE Supplementary Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई को शुरू होगी। बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को यह घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि इस साल 10वीं कक्षा में 1.32 लाख विद्यार्थियों को और 12वीं कक्षा में 1.22 लाख विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की सिफारिश के तहत सीबीएसई ने कम्पार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा कर दी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक 12वीं कक्षा के विद्यार्थी को एक विषय में पूरक परीक्षा के जरिए अपने अंक में सुधार करने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में यह मौका मिलेगा।
भारद्वाज ने बताया, तीन श्रेणियों के विद्यार्थी पूरक परीक्षा देने की अर्हता रखते हैं। पहली श्रेणी में 10वीं कक्षा के वे छात्र हैं जो दो विषयों में उत्तीर्ण होने में असफल हुए हैं जबकि 12वीं के वे छात्र जो एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं और उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
दूसरी श्रेणी में वे विद्यार्थी हैं जिन्हें छठे और सातवें विषय के आधार पर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। तीसरी श्रेणी में 10वीं और 12वीं कक्षा के वे विद्यार्थी हैं जिन्हें उत्तीर्ण तो घोषित किया गया है लेकिन वे क्रमश: दो और एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour