Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीबीएसई का पेपर लीक की घटना से इंकार

हमें फॉलो करें सीबीएसई का पेपर लीक की घटना से इंकार
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (15:09 IST)
नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी के प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों से गुरुवार को इंकार किया और जोर देकर कहा कि परीक्षा केंद्रों में सभी सीलें जस की तस पाई गई हैं। बोर्ड ने कहा कि फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ उसने पुलिस से संपर्क किया है।
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पेपर लीक के बारे में शिकायतें मिली हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि 12वीं कक्षा के सीबीएसई के अकाउंटेंसी के प्रश्नपत्र के लीक होने के बारे में सूचना मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से मामले की जांच करने और सीबीएसई में इस बारे में शिकायत करने को कहा है।
 
उन्होंने लिखा था कि त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सीबीएसई की लापरवाही का खामियाजा मेहनतकश छात्रों को नहीं भुगतना पड़े। सिसोदिया शिक्षामंत्री भी हैं। उन्होंने शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को परीक्षा बोर्ड में इसकी शिकायत करने के निर्देश दिए हैं।
 
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीलें जस की तस पाई गई हैं। स्थानीय स्तर पर कुछ बदमाशों ने वॉट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए ऐसे संदेश फैलाए हैं जिससे कि परीक्षा प्रणाली की  गरिमा को आहत किया जा सके। 
 
अधिकारी ने कहा कि ऐसी गतिविधियों के खिलाफ बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है। इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़कों पर कब्जे के लिए नक्सली बहा रहे हैं जवानों का खून