CBSE 12th results 2025: सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह घोषित कर दिए गए। परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। विजयवाड़ा रिजन में 99.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए तो त्रिवेंद्रम रिजन का परीक्षा परिणाम 99.32 फीसदी रहा।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 17 लाख 4 हजार 3 सौ 67 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 16 लाख 92 हजार 7 सौ 94 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 14 लाख 96 हजार 3 सौ 7 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 88.39 प्रतिशत रहा।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी। 2024 में 87.39 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस तरह इस वर्ष पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
रिजल्ट 2025 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही एसएमएस और उमंग ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta