CBSE ने घोषणा की है कि 2026 में 10वीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। 2026 में, CBSE, NEP-2020 में की गई सिफारिशों के अनुसार 10वीं कक्षा के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी।
	 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। सीबीएसई ने कहा है कि इस बार पहली बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले ही डेटशीट जारी की गई है। इससे छात्रों को लंबे समय तक तैयारी का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों को पर्याप्त समय मिलेगा और स्कूलों के लिए भी परीक्षा प्रबंधन आसान रहेगा।
कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक चलेगी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी अपनी विषयवार डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
	
		सीबीएसई ने पिछले महीने परीक्षा को लेकर संभावित तारीखों की घोषणा की थी। अंतिम कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए एक अतिरिक्त दिन जोड़ना भी शामिल है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि  दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए निर्धारित प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखा गया है और प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षा पूरी करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं, दोनों के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
								
								
								
										
			        							
								
																	
		 
		कक्षा 10वीं के लिए डेटा साइंस, फ्रेंच, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, तमिल, रिटेल, सुरक्षा और ऑटोमोटिव जैसे विषयों की तिथियों में बदलाव किया गया है, जबकि कक्षा 12वीं के लिए बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मनोविज्ञान और अकाउंटेंसी जैसे विषयों की तिथियों में भी बदलाव किया गया है। Edited by : Sudhir Sharma