Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित केंद्रीय आयोग 5 महीने में ही बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए गठित केंद्रीय आयोग 5 महीने में ही बंद
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:19 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता का प्रबंधन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग अपनी स्थापना के 5 महीने बाद ही बंद हो गया। इस आयोग का गठन केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश के तहत पिछले साल अक्टूबर में किया था। अध्यादेश की अवधि समाप्त होने के साथ ही यह बंद हो गया है।
 
केंद्रीय पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता ने बताया कि अध्यादेश को कानून का रूप देने के लिए इसे संसद का सत्र शुरू होने के 6 हफ्ते के भीतर सदन में पेश नहीं किया जा सका जिसकी वजह से इसकी वैधता समाप्त हो गई और आयोग स्वत: भंग हो गया। उन्होंने कहा कि अध्यादेश कानून नहीं बन पाया।

किसी भी अध्यादेश को संसद का सत्र शुरू होने के 6 हफ्ते के भीतर वहां पेश करना होता है। यह नहीं हुआ इसलिए अध्यादेश की वैधता समाप्त हो गई और आयोग भंग हो गया। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पूर्व सचिव एमएम कुट्टी को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोल प्लाजा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज