नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर नौ हजार रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है और साथ ही उनकी क्षतिपूर्ति राशि में दो गुना की बढ़ोतरी की गई है।
स्वयंसेवी एजेंसियों की स्थाई समिति की 29वीं बैठक को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 88 प्रतिशत पेंशन खातों को आधार से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि देश में करीब 50.55 लाख पेंशनभोगी हैं।
कार्मिक मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर नौ हजार रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है और क्षतिपूर्ति राशि 10.15 लाख रुपए से बढ़ाकर 25.35 लाख रुपए कर दी गई है। समिति की बैठक पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई।
सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ज्ञान, अनुभव और प्रयासों का अच्छा उपयोग करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाने की जरूरत है, जो वर्तमान परिस्थितियों में मूल्यों को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी भारत के लिए स्वास्थ्यकर एवं उत्पादक कार्यबल हैं और हमें उपयोगी दिशा में उनकी ऊर्जा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। (भाषा)