Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केंद्र सरकार ने उठाए कड़े कदम, पाकिस्तानी ओटीटी मंच को किया प्रतिबंधित

हमें फॉलो करें केंद्र सरकार ने उठाए कड़े कदम, पाकिस्तानी ओटीटी मंच को किया प्रतिबंधित
, सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (23:07 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित एक ओटीटी मंच की वेबसाइट, 2 मोबाइल ऐप, 4 सोशल मीडिया अकाउंट और स्मार्ट टीवी ऐप को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए। सरकार ने कहा कि इस मंच द्वारा दिखाई जा रही एक वेब सीरीज भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकती है।
 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि विडली टीवी ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर 'सेवक: द कन्फेशंस' नामक एक वेब सीरीज जारी की थी जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि इस वेब सीरीज के अब तक 3 एपिसोड जारी किए जा चुके हैं।
 
मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूरी तरह झूठी वेब सीरीज 'सेवक' का मूल्यांकन करने के बाद पाकिस्तान आधारित विडली टीवी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस वेब सीरीज में संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भारतविरोधी चित्रण किया गया है जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेन्स नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या और मालेगांव विस्फोट समेत अन्य घटनाएं शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian-Chinese troops clash in Tawang : अपनी छवि बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं PM मोदी, संसद में मुद्दा उठा सकता है विपक्ष