Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होंगे ये 5 जज, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार की मुहर

हमें फॉलो करें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होंगे ये 5 जज, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार की मुहर
, शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (19:16 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की प्रोन्नति की मंजूरी दी। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की प्रोन्नति को मंजूरी दी। कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट में प्रोन्नति के लिए हाईकोर्ट के 3 मुख्य न्यायाधीशों और दो न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के लिए 5 नए न्यायाधीशों को मंजूरी दे दी है। शीर्ष अदालत की पीठ को ये आश्वासन भी दिया कि नियुक्तियां बहुत जल्द होंगी। 
webdunia
सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वालों में जस्टिस पंकज मिथल (राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), संजय करोल (पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), पीवी संजय कुमार (मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश) और मनोज मिश्रा (इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश) हैं। कॉलेजियम ने पिछले साल 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी।

32 हो जाएगी संख्या : जब ये न्यायाधीश अगले सप्ताह की शुरुआत में पद की शपथ लेंगे तो शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी। फिलहाल शीर्ष अदालत में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सहित 27 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि सीजेआई सहित इसकी स्वीकृत संख्या 34 है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Meghalaya Assembly Election : मेघालय में NPP और UDP ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस