Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ से चंपत राय चिंतित, कहा- अभी नहीं आएं Ayodhya

राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने अयोध्या के 500 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे 10-15 दिनों तक रामलला के दर्शन के लिए नहीं आएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Large crowd of devotees in Ayodhya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (16:35 IST)
Champat Rai appeal to devotees: अयोध्या राम मंदिर (Ram Temple Ayodhya) में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने अयोध्या के 500 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे 10-15 दिनों तक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं आएं। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी होगी। 
 
क्या कहा राय ने : चंपत राय ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। दरअसल, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु स्नान से पहले और स्नान के बाद अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं की संख्‍या काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का आकार और भूगोल काफी छोटा है। इसलिए अयोध्या इतनी बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सक्षम नहीं है। ALSO READ: अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से पटीं, NSG कमांडो ने संभाली रामलला की सुरक्षा, सुल्तानपुर हाईवे पर जाम
 
उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद के आसपास रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि 15-20 दिन बाद ही रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आएं। फरवरी माह में बसंत पंचमी के बाद ही राहत होगी। मौसम भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के 500 किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोग बाद में दर्शन कर सकते हैं। यदि वे लोग अभी नहीं आएंगे तो असम, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मुंबई समेत अन्य राज्यों से आने श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी होगी। ALSO READ: LIVE: बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा, 7 की मौत
 
भीड़ के चलते कई कठिनाइयां : उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ के चलते कई प्रकार की कठिनाइयां पैदा हो रही है। लोगों को काफी पैदल चलना पड़ रहा है। मैंने सोमवार की तस्वीरें देखी हैं। पूरे ईश्वर से प्रार्थना करता रहा कि कोई हादसा न हो जाए। प्रभु की कृपा से कोई हादसा नहीं हुआ। मेरे इस विचार पर सभी लोग चिंतन करें। 
उल्लेखनीय है कि 26 और 27 जनवरी को ही करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए। 27 जनवरी को दम घुटने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। अयोध्या में भारी भीड़ के चलते जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने 28 जनवरी से 5 फरवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, खुफिया एजेंसी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे, होमगार्ड व ट्रैफिक पुलिस के साथ ही बाहर की पुलिस भी लगाई गई है। अयोध्या में एंट्री पॉइंड पर जगह-जगह बीएसएफ को तैनात किया गया है। (वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड 'Yousta' का पहला कदम, युवाओं को मिलेगा ट्रेंडी और किफायती फैशन