Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : आंध्रप्रदेश समेत केरल के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें There is a possibility of rain in many parts of Kerala including Andhra Pradesh
, सोमवार, 6 नवंबर 2023 (17:41 IST)
Meteorological Department issued orange alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 5 दिन के दौरान केरल के कई हिस्सों में बारिश होने का सोमवार को पूर्वानुमान जताया। विभाग ने सोमवार और मंगलवार को आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों और रायलसीमा के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
केरल में एक दिन पूर्व हुई भारी बारिश से इडुक्की जिले में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई। ऐसे ही एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के कारण केरल में आगामी पांच दिन में सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है। उसने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में छह से नौ नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
 
आईएमडी ने दिन में एरणाकुलम और पालक्कड़ के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसके साथ ही राज्य के नौ जिलों के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया गया है। किसी क्षेत्र में 12-20 सेंटीमीटर तक बारिश होने के अनुमान पर 'ऑरेंज अलर्ट' और छह से 11 सेंटीमीटर तक बारिश को लेकर 'यलो अलर्ट' जारी किया जाता है।
 
राज्य में पांच नवंबर को हुई भारी बारिश से इडुक्की जिले के पहाड़ी इलाके के कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि संथानपाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड सात में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का घर भूस्खलन से ढह गया था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत की सूचना सोमवार को मिली। इसके अलावा भूस्खलन से कुछ घरों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा और सड़कें अवरुद्ध हो गई।
 
पंचायत के अध्यक्ष और सचिव ने घटनास्थल का दौरा किया। हालांकि इस इलाके में सुबह से बारिश नहीं हुई है। इडुक्की जिला प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी भी इलाके का दौरा करेंगे। जिला प्रशासन ने हाल में हुए भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिले के उदाम्बाचोला और चेरियार इलाकों के बीच मुन्नार-कुमिली राज्य राजमार्ग पर शाम सात बजे से सुबह छह बजे के बीच यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।
 
यह पाबंदी आठ से नवंबर से अगला आदेश आने तक लगाई गई है। बीते महीनों में केरल के अधिकतर हिस्सों में सामान्य बारिश हुई थी जबकि कुछ हिस्सों में इसके मुकाबले अधिक बारिश हुई। आईएमडी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अलप्पुझा और एरणाकुलम जिलों में अधिक बारिश हुई थी जबकि तिरुवनंतपुरम और पतनमतिट्टा में बहुत अधिक बारिश हुई।
 
वायनाड राज्य का एकमात्र जिला था जहां पांच नवंबर तक बीते एक महीने में कम बारिश हुई।अधिक बारिश का अर्थ है कि मौसम के दौरान सामान्य मानी जाने वाली वर्षा से 20-59 प्रतिशत तक अधिक बारिश होना, जबकि 60 प्रतिशत से अधिक बारिश होने पर इसे बहुत अधिक माना जाता है।
 
आंध्रप्रदेश में 6 से 8 नवंबर के बीच बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने छह से आठ नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश के विभिन्न भागों में बारिश होने का सोमवार को अनुमान जताया है। विभाग ने सोमवार और मंगलवार को आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों और रायलसीमा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
विभाग ने कहा कि दो दिन में पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों तथा रायलसीमा में मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और निकटवर्ती लक्षद्वीप द्वीपसमूह से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के बीच एक मौसम प्रणाली बन रही है।
 
विभाग ने कहा कि इस मौसम प्रणाली के प्रभाव के चलते पश्चिम गोदावरी जिले के कई स्थानों पर भी सोमवार को वर्षा हो रही है। इस प्रणाली ने आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तटों, केरल तथा कर्नाटक के एक हिस्से को प्रभावित किया है और यह समुद्र तल से औसतन 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है।
(एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली NCR में फिर भूकंप के झटके, केन्द्र नेपाल में