Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजट से चंद्रबाबू नायडू नाराज, छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ

हमें फॉलो करें बजट से चंद्रबाबू नायडू नाराज, छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ
नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (14:57 IST)
नई दिल्ली। आम बजट में आंध्रप्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भाजपा का साथ छोड़ने के भी संकेत दिए।  
 
चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने बजट की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री तथा टीडीपी नेता वाईएस चौधरी ने कहा कि बजट को देखकर उन्हें निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे रेलवे, पोलावरम प्रोजेक्ट, अमरावती के लिए पूंजी समेत आंध्र प्रदेश के कई मुद्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है.
 
पार्टी का कहना है कि टीडीपी आंध्र प्रदेश के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। मोदी सरकार में सहयोगी टीडीपी के सांसदों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं।

भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि इस बजट ने उन्हें बेहद निराश किया है। बजट में मजदूर वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं देकर सरकार ने नौकरीपेशा लोगों की भी अनदेखी की है। इसके खिलाफ भारतीय मजदूर संघ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोपनीय मेमो जारी करने की इजाजत दे सकते हैं ट्रंप, एफबीआई नाराज