1 अक्टूबर यानी आज से बड़े वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इनका लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। एसबीआई, ट्राई ने कुछ बड़े कदम उठाकर आम आदमी को राहत प्रदान करने की कोशिश की है।
* एसबीआई की न्यूनतम बैलेंस सीमा : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए 1 अक्टूबर से मिनिमम बैलेंस की सीमा घटाने की घोषणा की है। अब महानगरों में एसबीआई के बचत खातों में तीन हजार रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। पहले यह सीमा 5000 रुपए थी।
* खाता बंद करने पर शुल्क नहीं : एसबीआई ने ग्राहकों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए आज से अकाउंट बंद करने के लिए लिए जाने वाले शुल्क को भी समाप्त कर दिया है। यह सुविधा 14 दिन से कम या 1 साल से अधिक पुराने खाते बंद करने पर है।
* नहीं चलेंगे इन छह बैंकों के चेक : यदि आपका खाता एसबीआई में समाहित किए गए 5 सरकारी बैंकों में है तो आपको नई चेक बुक के लिए तुरंत आवेदन कर देना चाहिए। आज से आप इन बैंकों के चेक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इन बैंकों के आईएफएससी कोड भी बदल गए हैं। भारतीय महिला बैंक के चेक और आईएफएससी कोड भी आज से काम नहीं करेंगे।
* कॉल दरें सस्ती : ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है। ऐसा होने से एक टेलिकॉम कंपनी से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करना सस्ता हो सकता है।
* टोल पर ईटीसी प्रणाली लागू : आज से राष्ट्रीय राजमार्गों की सभी लेनों में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रणाली लागू हो गई है। इसके लिए जरूरी फास्टैग ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।