Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CCTV फुटेज जांच लीजिए, सच सामने आ जाएगा, राहुल गांधी तो वहां खड़े भी नहीं थे

हमें फॉलो करें CCTV फुटेज जांच लीजिए, सच सामने आ जाएगा, राहुल गांधी तो वहां खड़े भी नहीं थे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (16:44 IST)
Check the CCTV footage, the truth will come out, Rahul Gandhi was not even standing there says pappu yadav :  संसद का धक्का कांड थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हुए थे, तब राहुल गांधी तो वहां खड़े ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लीजिए, सच सामने आ जाएगा। सारंगी और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को धक्का-मुक्की में सिर में चोट आई है। 
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई राहुल गांधी भीतर थे। जब उन्हें पता लगा कि सांसद घायल हुए तो वे बाहर आए थे। उन्होंने कहा कि एक भाजपा सांसद नेता प्रतिपक्ष को गुंडा-गुंडा कह रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं 7 बार सांसद रहा हूं। ऐसा माहौल मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने प्रियंका जी को धक्का दिया। उसके बाद वे बैठ गईं। जब राहुल गांधी को पता चला कि सांसद घायल हुए हैं, तो वे बाहर आए थे।  
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी पर आरोप है कि उनके धक्के से भाजपा के दो सांसद घायल हुए हैं। दोनों ही सांसदों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रकुल प्रीत सिंह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, साल 2024 में शादी के बंधन में बंधी ये हसीनाएं