Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INX Media case : तिहाड़ जेल में कैसे कटी पी. चिदंबरम की पहली रात

हमें फॉलो करें INX Media case : तिहाड़ जेल में कैसे कटी पी. चिदंबरम की पहली रात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (08:25 IST)
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया (INX Media) भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार शाम तिहाड़ जेल में लाया गया और बैरक नंबर 7 में रखा गया। चिदंबरम ने जेल में दाल-चावल खाए और दवाइयां लीं। चिदंबरम को सुरक्षा कारणों से 24 घंटे की सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।
 
जेल अधिकारियों के मुताबिक उन्हें एक अलग कोठरी और पश्चिमी शैली के एक शौचालय के अलावा कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। जेल के पुस्तकालय का वे दूसरे कैदियों की तरह उपयोग कर सकेंगे और एक निश्चित अवधि तक टेलीविजन देख सकते हैं। गुरुवार को उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अब वे 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
 
ALSO READ: 14 दिन तिहाड़ जेल में रहेंगे चिदंबरम, मिलेगी ये सुविधाएं
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चिदंबरम ने गुरुवार को जेल में अपने पहली रात गुजारी और सब्जी-रोटी छोड़ खाने में उन्होंने दाल-चावल खाए और दवाइयां लीं। चिदंबरम को सुरक्षा कारणों से 24 घंटे की सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा चिदंबरम को जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी हासिल है।

तमिलनाडु पुलिस के गार्डों पर तिहाड़ जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है लेकिन चिदंबरम की सेल की सुरक्षा में इन गार्ड्स को नहीं रखा गया है।
चिदंबरम को आवश्यक मेडिकल जांच के बाद जेल नंबर 7 में रखा गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों में आमतौर पर आरोपियों को इसी जेल में रखा जाता है। चिदंबरम के पुत्र कार्ति को भी पिछले साल इसी मामले में उसी कोठरी में 12 दिनों तक रखा गया था। अगस्तावेस्टलैंड और बैंक धोखाधड़ी मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भानजे रतुल पुरी भी इसी जेल में कैद हैं।
 
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर रात का खाना 7 से 8 बजे के बीच कैदियों को दे दिया जाता है लेकिन यह उन लोगों के लिए अलग रखा जाता है जो अदालती प्रक्रियाओं के कारण देर से पहुंचते हैं। सामान्यतया रात के खाने में रोटियां, दाल, सब्जी और चावल होता है। पी. चिदंबरम को कोठरी में रात 9 से सुबह 6 बजे तक रखा जाएगा। सुबह 7 से 8 बजे के बीच नाश्ता दिया जाएगा और वे या तो आरओ मशीन से पानी पी सकते हैं या कैंटीन से पानी की बोतल खरीद सकते हैं।
 
चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा गया है। वे 
संप्रग सरकार में गृहमंत्री रहे हैं। इन वरिष्ठ नेता को उच्च सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू अदालत से एशिया की सबसे बड़ी जेल में लाया गया। चिदंबरम को अदालत से जेल लाने में लगभग 35 मिनट लगे।
 
दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है। तिहाड़ प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम को जेल नंबर 7 में रखा जाएगा। इस सेल में आर्थिक अपराध से जुड़े लोगों को रखा जाता है। पूर्व वित्तमंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी इसी जेल की बैरक में रखा गया था। कार्ति चिदंबरम इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 23 दिन तिहाड़ में रहे थे।
 
पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में 22 अगस्त को सीबीआई के सामने सरेंडर किया था, तब से वो सीबीआई हिरासत में ही थे। गुरुवार को उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब वो 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे। हालांकि एयरसेल मैक्सिस केस में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत मिल गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस तरह होगी ‘चंद्रयान-2’ के लैंडर ‘विक्रम’ की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग (वीडियो)