Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 जेंटलमैन फिर वापस आ गए, जानिए CEC राजीव कुमार ने किस पर की यह टिप्‍पणी

हमें फॉलो करें Rajiv Kumar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 17 अगस्त 2024 (00:43 IST)
Chief Election Commissioner's statement regarding assembly elections : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के दौरान कई बार पोस्ट किए गए एक लोकप्रिय मीम का जिक्र करते हुए मजाकिया ढंग से कहा, 3 जेंटलमैन फिर से वापस आ गए हैं। उस लोकप्रिय मीम में तीनों आयुक्तों को लापता जेंटलमैन कहा गया था।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह मजाकिया टिप्पणी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की घोषणा करते समय की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुरुआत में सहयोगी आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का परिचय कराते हुए कहा, तीन जेंटलमैंन फिर वापस आ गए हैं।
इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर काफी मीम लोकप्रिय हुए जिनमें निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया गया था कि प्रचार अभियान के दौरान शीर्ष नेताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर आयोग निष्क्रिय रहा। इन मीम में एक फिल्म लापता लेडीज के शीर्षक पर आधारित मीम काफी लोकप्रिय हुआ।
तीन जून को मतगणना की पूर्व संध्या पर कुमार ने मजाकिया लहजे में कहा था कि लोग जल्द ही सोशल मीडिया पर इस टैगलाइन के साथ मीम्स देखेंगे, लापता जेंटलमैन वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा, हम कभी बाहर नहीं गए, हम हमेशा यहां थे। हमने आपसे संवाद करना चुना। यह पहली बार था जब हमने एक साथ लगभग 100 विज्ञप्ति और परामर्श जारी किए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में रक्षाबंधन अवकाश 19 अगस्त को, जन्माष्टमी पर भी छुट्‍टी घोषित