Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 18 नवंबर 2024 (23:36 IST)
Eknath Shinde took dig at Rahul Gandhi : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा तिजोरी लाने पर कटाक्ष किया और कहा कि यदि तिजोरी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री से लाई जाती तो राहुल गांधी को कोई कीमती चीज मिल जाती।
गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर पलटवार करते हुए सोमवार को मुंबई में तिजोरी साथ लाए थे। गांधी ने मोदी के नारे और धारावी पुनर्विकास परियोजना को अडाणी समूह को दिए जाने के बीच संबंध होने का दावा करते हुए तिजोरी से दो पोस्टर निकाले, जिनमें से एक में उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था एक हैं तो सुरक्षित हैं जबकि दूसरी तस्वीर में धारावी परियोजना का नक्शा दिखाया गया था।
शिंदे ने कांग्रेस नेता और ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी की हरकत बचकाना है। उन्हें मातोश्री से तिजोरी लानी चाहिए थी। उन्हें शायद कुछ कीमती चीज मिल जाती। धारावी पुनर्विकास परियोजना से केवल 60000 लोगों को लाभ मिलने से संबंधित ठाकरे के दावे पर पलटवार करते हुए शिंदे ने कहा कि दुनिया के सबसे घने शहरी क्षेत्रों में से एक धारावी के व्यापक कायाकल्प से दो लाख लोगों को नए मकान मिलेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की