Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजग छोड़ने के मुद्दे पर आया मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब, गलती भी मानी

हमें फॉलो करें Nitish Kumar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (14:53 IST)
CM Nitish Kumar spoke on issue of leaving NDA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने की संभावना से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि भाजपा के साथ उनके संबंध बहुत पुराने हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हमेशा मिले समर्थन को याद किया और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक ‘गलती’ करार दिया।
 
वाजपेयी को किया याद : कुमार ने वैशाली जिले में कहा कि यह आदरणीय अटल जी ही थे जिन्होंने मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया। वह मुझ पर बहुत स्नेह बरसाते थे। मुझे अपने प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने में कभी कोई कठिनाई नहीं हुई। उन्होंने राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत वैशाली जिले का दौरा किया। राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे कुमार ने यह भी कहा कि जब राजग ने 2005 में बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था, तो वाजपेयी की इच्छा थी कि ‘मैं मुख्यमंत्री बनूं'। ALSO READ: क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब
 
जद (यू) अध्यक्ष ने कहा कि तो, मुझे क्यों नहीं भाजपा के साथ रहना चाहिए? मेरी पार्टी के लोगों ने एक-दो बार गलती की (कांग्रेस-राजद के साथ गठबंधन के लिए दबाव बनाकर)। मैंने दोनों बार इसे सुधारा। कुमार इन अटकलों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह राजग छोड़ रहे हैं। ALSO READ: केजरीवाल का नया दांव, अंबेडकर को लेकर नीतीश और नायडू को लिखा खत
 
कैसे शुरू हुईं अटकलें : यह अटकलें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में जताए गए अस्पष्ट रुख के बाद लगाई जा रही हैं। बिहार में एक साल से भी कम समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हाल में कहा कि वह कुमार के लिए अपने दरवाजे खुले रखेंगे, जो कभी उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने पर विचार, क्या होती है Hallmarking?