Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैंने सभी सवालों के जवाब दिए, लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ के बाद बोले सीएम सिद्धारमैया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Siddaramaiah

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मैसुरु , बुधवार, 6 नवंबर 2024 (20:34 IST)
Siddaramaiah News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं और उन्होंने उन्हें ‘सच्चाई’ बता दी है। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सिद्धारमैया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
 
मुख्यमंत्री को लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक के तौर पर नामजद किया गया है और वह एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों का आवंटन किए जाने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सिद्धारमैया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
पूछताछ के बाद उन्होंने कहा, सब कुछ कानूनी रूप से हुआ है, भाजपा और जद (एस) झूठे आरोप लगा रहे हैं... मैंने लोकायुक्त पुलिस द्वारा मुझसे पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं, उन्होंने इसे रिकॉर्ड किया है। उन्होंने कहा, मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाया गया, मुझसे सवाल किए गए, मैंने सच बता दिया है।
 
एक सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने कहा, जब तक (किसी भी गलत काम के बारे में) अदालत का कोई फैसला नहीं आ जाता, मेरी छवि पर कोई दाग नहीं है। मेरे खिलाफ अब तक सिर्फ आरोप हैं। मैं ऐसे आरोपों का जवाब अदालत में और जांच के दौरान पुलिस को दूंगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सिद्धारमैया वापस जाओ के नारे लगाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, स्नेहमयी कृष्णा (आरटीआई कार्यकर्ता) की याचिका क्या थी? राज्यपाल ने क्या कहा है?- जांच करने के लिए। यदि वे कहते हैं- सिद्धारमैया वापस जाओ- तो क्या वे (भाजपा) जांच के खिलाफ हैं? इससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं।
 
भाजपा द्वारा एमयूडीए मामले की सीबीआई जांच की मांग करने तथा लोकायुक्त जांच पर संदेह जताने के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने पूछा, सीबीआई किसके अधीन है? क्या भाजपा ने (राज्य में सत्ता में रहते हुए) सीबीआई को कोई मामला दिया है?
विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कि लोकायुक्त मुख्यमंत्री की मदद करने के लिए पूर्व-नियोजित तरीके से जांच कर रहे हैं, सिद्धारमैया ने कहा कि लोकायुक्त एक स्वतंत्र एजेंसी है। उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि सीबीआई स्वतंत्र है, इसी तरह राज्य में लोकायुक्त भी एक स्वतंत्र एजेंसी है। वे (भाजपा) कानून का सम्मान नहीं करते।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया समन जारी किए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए और लोकायुक्त अधीक्षक टीजे उदेश के नेतृत्व में एक टीम द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिन्हें आरोपी नंबर दो के रूप में नामजद किया गया है।
 
मैसुरु स्थित लोकायुक्त पुलिस प्रतिष्ठान द्वारा 27 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू तथा अन्य का नाम है। स्वामी और देवराजू पहले ही लोकायुक्त पुलिस के समक्ष गवाही दे चुके हैं। एमयूडीए मामले में यह आरोप लगाया गया है कि मैसुरु के एक संभ्रांत इलाके में पार्वती को 14 ऐसे भूखंड आवंटित किए गए थे, जिनका मूल्य उस भूमि की तुलना में अधिक है जिसे एमयूडीए ने ‘अधिग्रहित’ किया था।
एमूयडीए ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत भूखंड आवंटित किए थे। विवादास्पद योजना के तहत एमयूडीए ने आवासीय परिसर बनाने के लिए भूखंड छोड़ने वालों को उनसे ली गई अविकसित भूमि के बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूमि आवंटित की थी।
 
लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, उनके करीबी रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू नाम के एक व्यक्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मल्लिकार्जुन स्वामी ने देवराजू से जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका