Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आगरा : शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, शहीद की पत्नी को देंगे सरकारी नौकरी

हमें फॉलो करें आगरा : शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, शहीद की पत्नी को देंगे सरकारी नौकरी

हिमा अग्रवाल

, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (20:22 IST)
आगरा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद के परिजनों से मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है।

मुख्यमंत्री योगी ने परिवार से कहा कि दुख की घड़ी है, शहीद की पत्नी पर बड़ी जिम्मेदारी है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की पत्नी को सरकार सरकारी नौकरी देगी, वहीं शहीद के नाम पर सड़क या संस्था का नाम रखा जाएगा। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ हुई इस दुर्घटना से पूरा देश स्तब्ध है। हर देशवासी की संवेदना उनके साथ है। उन्होंने विंग कमांडर के पिता, उनकी बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर कहा कि फोर्स में नौकरी का तो कोई रूल नहीं है, लेकिन विंग कमांडर की पत्नी को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ALSO READ: शहीद ब्रिगेडियर की पत्नी ने कहा- अभी गर्व से ज्यादा दुख है, लेकिन उन्हें हंसते हुए विदा करें...
वहीं विंग कमांडर के नाम से एक स्मारक भी बनाया जाएगा। शहीद के पिता को ढांढस बंधाते हुए योगी जी बोले कि हिम्मत से काम लें, हमारी सरकार आजीविका के लिए कुछ जरूर करेगी। आगरा में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, दयालबाग की सड़कों पर पुलिस का पहरा नजर आया। सड़क के साथ छतों पर पुलिसकर्मी तैनात थे।
ALSO READ: वीर योद्धाओं की बेटि‍यां जब मुखाग्‍नि देती हैं तो देश का मस्‍तक और ऊंचा उठ जाता है
शहीद पृथ्वी सिंह के घर में केवल उन्हीं 20 लोगों को प्रवेश दिया गया जिनका नाम सूचना विभाग की सूची में शामिल था। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक शहीद परिवार के साथ घर पर रहे और इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी राहत, भारत में Omicron के 32 मामले, ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण