बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन के गिझाउ प्रांत में अपने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चीन साढ़े सात लाख लोगों को दूसरी जगह बसाएगा। यह काम 6.6 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से किया जाएगा। प्रांतीय स्थानांतरण ब्यूरो के प्रमुख वांग यिंगझेंग ने कहा कि देश के सबसे गरीब प्रांतों में से एक इस प्रांत के करीब 1 लाख 81 हजार घरों को सुदूरवर्ती दुर्गम इलाकों से बेहतर जिंदगी की उम्मीद में दूसरी जगह बसाया किया जाएगा।
वांग ने कहा कि 36 सौ गांवों को अन्यत्र बसाया जाएगा। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि इस पूरे अभियान पर अनुमानित लागत 45 अरब युआन (6.6 अरब अमेरिकी डॉलर) आएगी।
उन्होंने कहा कि हम पिछले साल के मुकाबले दो तिहाई ज्यादा लोगों को स्थानांतरित कर रहे हैं। चीन ने इस साल एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर पहुंचाने की योजना बनाई है। (भाषा)