Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेना प्रमुख बिपिन रावत के इस बयान से भड़का चीन

हमें फॉलो करें सेना प्रमुख बिपिन रावत के इस बयान से भड़का चीन
नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (08:20 IST)
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के चीन और पाकिस्तान द्वारा दो-तरफा हमला करने की चेतावनी संबंधी बयान को लेकर चीन ने कड़ा विरोध जताया है। 
 
चीन सरकार के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना प्रमुख का बयान आपसी सहयोग की उस भावना के विपरीत है जिसके लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी।
 
उन्होंने कहा कि मात्र दो दिन पहले जिंनपिंग ने मोदी से कहा था कि दोनों देश एक दूसरे के विकास के लिए खतरा नहीं बल्कि अवसर हैं। हम नहीं जानते कि भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए जनरल रावत ने ऐसा कहा है या ये उनके निजी विचार थे।
 
गौरतलब है कि बुधवार को एक बैठक को सम्बोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा था कि चीन ने युद्ध के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुलासा! डेरा ने हिंसा भड़काने के लिए दिए थे पांच करोड़