नई दिल्ली। एक साइबर सुरक्षा फर्म ने दावा किया कि चीन के साइबर जासूस भारत की विनिर्माण कंपनियों और आईटी सेवा प्रदाताओं को निशाना बना रहे हैं।
साइबर सुरक्षा फर्म फायरआई ने कहा कि चीन का एक साइबर जासूसी समूह एपीटी10 की भारत में विनिर्माण कंपनियों व आईटी सेवा प्रदाताओं को निशाना बना रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि फायरआई ने 2016 व 2017 में छह महाद्वीपों में एपीटी10 की गतिविधियों को पकड़ा है। इसके अनुसार, 'उक्त समूह ने भारत, जापान व उत्तरी यूरोप में विनिर्माण कंपनियों को निशाना बनाया है।' (भाषा)