नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक चीनी जासूस को बीएसएफ (BSF) गुरुवार को दबोच लिया। यह भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार करने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक चीनी जासूस की पहचान हान जुनवे (36) के रूप में हुई है। हुबेई निवासी हान ने 2 जून को बांग्लादेश में प्रवेश किया था। अर्धसैनिक बलों के लिए हान की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वह भारत में एक चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के लिए वांछित है। इसे दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के जवानों ने सीमा चौकी मलिक सुल्तानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
यह भी जानकारी सामने आई है कि इस चीनी व्यक्ति हान और उसकी पत्नी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज है। पूछताछ में पता चला है कि गुरुग्राम में इनका स्टार स्प्रिंग नाम का एक होटल है और वे चार से ज्यादा बार भारत आ चुके हैं।
इस बीच, भारत की खुफिया एजेंसिया इस चीनी जासूस से पूछताछ कर रही हैं। इसके पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं। इसी के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि यह चीनी खुफिया एजेंसियों के लिए भारत में काम कर रहा था।