Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RTI नियम : शिकायतों पर सुनवाई करेगा CIC

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीआईसी
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (18:42 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की पूर्ण पीठ बुधवार को 6 राजनीतिक दलों के  खिलाफ उसके उस आदेश का पालन नहीं करने के मामले की सुनवाई करेगी जिसमें यह कहा गया  था कि वे (राजनीतिक दल) आरटीआई के दायरे में आते हैं और इस कानून के तहत सभी जरूरी  बातों का पालन करना अनिवार्य है।
 
आयोग ने पिछले वर्ष 3 जून को घोषित कांग्रेस, भाजपा, भाकपा, राकांपा, माकपा और बसपा को  सार्वजनिक प्राधिकार घोषित किया था और उन्हें सूचना के अधिकार कानून के तहत जवाबदेह बताया  था। आयोग ने इन्हें कानून के तहत सूचना मांगने से जुड़े आवेदन के संदर्भ में जरूरी बातों का  पालन करने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया था।
 
लेकिन किसी राजनीतिक दल ने इस अर्धन्यायिक निकाय के निर्देशों का पालन नहीं किया था, जो  आरटीआई कानून के तहत तब तक बाध्यकारी है, जब तक रिट याचिका के जरिए इसके प्रतिकूल  आदेश उच्च न्यायालय से नहीं आ जाता है।
 
राजनीतिक दलों ने न तो उच्च न्यायालय से संपर्क करके उस आदेश को चुनौती दी और न ही कानून में बदलाव के लिए संसद में कोई संशोधन पेश किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi