Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीआईएसएफ जवानों के लिए ऐप लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें CISF mobile app M Power सीआईएसएफ मोबाइल एपलिकेशन लांच ‘एम-पावर’
, शनिवार, 7 नवंबर 2015 (08:29 IST)
नई दिल्ली। सीआईएसएफ ने अपने जवानों के लिए शुक्रवार को एक नया मोबाइल एपलिकेशन लांच किया जिसके जरिए वे अपनी वेतन संबंधी जानकारी और पूछताछ कर सकेंगे तथा शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे।

एंड्रॉयड आधारित ‘एम-पावर’ नाम का यह ऐप बल के जवानों के लिए पहले से मौजूद कंप्यूटर सुविधाओं का ही विस्तार है। सीआईएसएफ देश के नागर विमानन, एरोस्पेस और परमाणु संयंत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है।
 
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने कहा, ‘मोबाइल आधारित ऐपलिकेशन का यह पहला चरण है जो बल की सभी इकाइयों की तैनाती और संपर्क डिटेल के बारे में एक टच से जानकारी मुहैया कराता है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों के वेतन, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, उसपर हुई कार्रवाई की जानकारी या स्थिति और बल से जुड़ी अन्य आंतरिक सूचनाएं देगा।’ 
 
सिंह ने बताया कि इस ऐप को अर्धसैनिक बल की तकनीकी शाखा ने खुद विकसित किया है। सीआईएसएफ के महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने यहां अर्धसैनिक बल के मुख्यालय में गुरुवार को ‘एम-पावर’ को लांच किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi