Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करगिल में भी बादल फटने से भारी तबाही, पन बिजली परियोजना क्षतिग्रस्त

हमें फॉलो करें करगिल में भी बादल फटने से भारी तबाही, पन बिजली परियोजना क्षतिग्रस्त

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 28 जुलाई 2021 (12:00 IST)
मुुुुख्य बिंदु
  • करगिल जिले में 2 जगह बादल फटे
  • पन बिजली परियोजना क्षतिग्रस्त
  • कुछ घरों को पहुंचा नुकसान  
  • कारगिल-जंस्कार हाईवे बंद 
  • लद्दाख में भारी बारिश का अलर्ट
जम्मू। करगिल जिले में भी आज तड़के दो जगह बादल फटा है। बादल फटने के बाद नालों में आए उफान के कारण लघु जल विद्युत परियोजना और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि बादल फटने के कारण हाईवे पर मलवा बिछ जाने की वजह से कारगिल-जंस्कार हाईवे बंद हो गया है। वहीं लद्दाख प्रशासन ने बारिश जारी रहने तक प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।
 
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहला बादल कारगिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल गांव में फटा। इसके कुछ ही समय बाद कारगिल के ही सांकू डिवीजन से करीब चालीस किलोमीटर दूर जंस्कार हाईवे के पास स्थित सांगरा गांव में फटा।
 
webdunia
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) कारगिल के सीईसी व उपचेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि सांकू डिवीजन में बादल फटने के बाद नालों में अचानक से उफान आ गया और इस दौरान संगरा में स्थित लघु पनबिजली परियोजना को पानी के तेज बहाव के कारण नुकसान हुआ।
 
webdunia
यही नहीं कारगिल-जंस्कर मार्ग भी जगह-जगह मलवा आ गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फिलहाल हाईवे को बंद कर दिया गया है। बचाव कार्य में सरकारी मशीनरी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं। बादल फटने के कारण संगरा व खंगराल में बाढ़ आ गई है।
 
स्थानीय सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल में बादल फटने से कुछ घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में जारी तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क धंसने से यातायात अवरुद्ध