नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने वाले विधेयक का मसौदा बुधवार को सरकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया।
मसौदा जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जिस भी सरकार का शासन रहा है किसी न किसी अवसर पर सभी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई, लेकिन इस पर काम नहीं किया जबकि उनकी सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करते हुए इससे संबधित विधेयक का मसौदा तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर इसलिए इसे डाला गया है ताकि इस पर लोगों की राय और सुझाव मंगाए जा सके तथा कोई भी व्यक्ति 30 जून तक इस पर अपनी राय भेज सकता है जिसके बाद मसौदे को अंतिम रूप देकर इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा।
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए संसद को 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार कानून' में संशोधन करना पड़ेगा जिससे केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार और दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार के बीच टकराव और बढ़ने की आंशका है। (वार्ता)