Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को बताया किसानों का भगवान, कहा-डबल होगी अन्नदाताओं की आय

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को बताया किसानों का भगवान, कहा-डबल होगी अन्नदाताओं की आय
, गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (10:36 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को किसानों का भगवान बताया और कहा कि संसद से पारित कृषि सुधार संबंधी विधेयकों से अन्नदाताओं की आय दोगुनी होगी।
 
चौहान ने इन विधेयकों के विरोध में उतरे विपक्षी दलों को "किसानद्रोही" करार दिया और आरोप लगाया कि वे बिचौलियों की पैरवी कर रहे हैं।
 
चौहान ने कहा कि दूरदृष्टि से फैसले करने वाले प्रधानमंत्री किसानों के भगवान हैं। कृषि सुधारों से संबंधित तीनों विधेयक किसानों के लिए वरदान हैं जिनसे किसानों की आय दोगुनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि इन विधेयकों का विरोध कर रहे विपक्षी दल अन्नदाताओं के शुभचिंतक नहीं, बल्कि किसानद्रोही हैं। वे किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनकी ये कोशिशें सफल नहीं होने दी जाएंगी।
 
विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई निर्यातक अच्छे दाम देकर सीधे किसानों से गेहूं और धान खरीदता है, तो किसी बिचौलिये की जरूरत क्या है? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में 6 दिन से लगातार Corona के सक्रिय मामलों में कमी, 81.55% लोगों ने कोरोना को हराया