Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोयला घोटाला : नवीन जिंदल और अन्य को समन

हमें फॉलो करें कोयला घोटाला : नवीन जिंदल और अन्य को समन
, मंगलवार, 23 मई 2017 (20:25 IST)
नई दिल्‍ली। उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश में एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपी के रूप में समन किया है। अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को चार सितंबर को पेश होने को कहा है।
 
इस मामले में जिंदल के अलावा जिनको आरोपी के रूप में समन किया गया है उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), उसके पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उपप्रबंध निदेशक आनंद गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रांत गुजराल शामिल हैं। इन लोगों को मध्य प्रदेश में उर्तन उत्तरी कोयला ब्लॉक आवंटन में आपराधिक साजिश और कथित धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश होने को कहा गया है।
 
सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि जेएसपीएल ने उपकरण खरीद आर्डर को लेकर तथ्यों की गलत जानकारी दी और कोयला मंत्रालय को गुमराह किया। जिंदल पर झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित मामले में भी मुकदमा चल रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्वामी नहीं रहे