Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी के खिलाफ किस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP, कांग्रेस ने भी की शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 11 नवंबर 2024 (23:45 IST)
Rahul Gandhi News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता और अन्य कानूनों का 'उल्लंघन' कर 'दुर्भावनापूर्ण और झूठा' चुनाव प्रचार करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
 
भाजपा ने निर्वाचन आयोग को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने छह नवंबर को मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान अपनी इस टिप्पणी से झूठ फैलाने और लोगों के बीच असंतोष पैदा करने की कोशिश की कि महाराष्ट्र से आईफोन फैक्टरी और बोइंग इकाई सहित विभिन्न परियोजनाओं को गुजरात ले जाया गया।
भाजपा ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में यह भी बेबुनियाद दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा संविधान को खत्म करना चाहते हैं और कुलपति के तौर पर नियुक्ति के लिए आरएसएस की सदस्यता योग्यता है न कि प्रतिभा।
 
पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, हमने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय में कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झूठ फैलाने और राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने झूठ बोला कि भाजपा संविधान को खत्म करने जा रही है। यह झूठा प्रचार है और इसे रोका जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, हमने आयोग से यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहले भी जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के बावजूद राहुल गांधी भाषा और निवेश के मुद्दों पर एक राज्य के लोगों को दूसरे राज्य के लोगों के खिलाफ बार-बार खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि राहुल ने गुजरात पर महाराष्ट्र से अवसर छीनने और चुराने का झूठा आरोप लगाकर आदर्श आचार संहिता और अन्य कानूनों का उल्लंघन किया है। इसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता ने अपने बयानों से महाराष्ट्र के युवाओं को भड़काया है जो देश की एकता और अखंडता के लिए 'बेहद खतरनाक' है।
 
भाजपा ज्ञापन में कहा गया है, वास्तव में, महाराष्ट्र अप्रैल से जून 2024-25 तक कुल 70,795 करोड़ रुपए प्राप्त कर पूरे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में शीर्ष पर रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी ने आयोग से कांग्रेस और गांधी द्वारा चलाए जा रहे 'निरंतर, निराधार, दुर्भावनापूर्ण और निंदात्मक अभियानों' का संज्ञान लेने का आग्रह किया।
बयान में कहा गया है, हम आयोग से अनुरोध करते हैं कि वह चुनाव प्रचार के लिए शेष बची अवधि राहुल गांधी को झूठ फैलाने से रोके और मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे।
 
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मेघवाल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के अलावा कुछ अन्य नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने यहां निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर कहा, हमने आयोग के समक्ष कुछ गंभीर चिंताएं उठाईं। इन मुद्दों पर आज चर्चा हुई। कांग्रेस द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को आयोग ने सही पाया।
 
सोमवार को आयोग को दिए अपने ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने भाजपा के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट की गई उक्त तस्वीर का हवाला दिया जिसके कैप्शन में लिखा था कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए का तुष्टिकरण का खेल जारी है... महाराष्ट्र, समझदारी से वोट करे।
रमेश ने अपने ज्ञापन में कहा, पोस्ट में दी गई तस्वीर में गलत तरीके से एक व्यक्ति को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को रिक्शे से बाहर निकालते हुए और एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को उसमें बैठाते हुए दिखाया गया है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में पहले चरण का प्रचार खत्म, 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग