sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया के 2 विमानों में गड़बड़ी की शिकायतें, एक में कॉकरोच दूसरे में तकनीकी खराबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Problems in Air India plane

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 4 अगस्त 2025 (15:18 IST)
Complaints of problems in 2 Air India planes: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें आ रही हैं। एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान के यात्रियों ने विमान में छोटे तिलचट्टे (कॉकरोच) देखे, जिसके बाद सोमवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान की गहन सफाई की गई। दूसरी ओर, कोलकाता जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण रविवार शाम बेंगलुरु लौट गया।
 
विमान में कॉकरोच : एयरलाइन ने कहा कि वह घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगी तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय करेगी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777 विमान से संचालित की गई थी।
 
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई180 में दो यात्री विमान में कुछ छोटे तिलचट्टों को देखकर परेशान हो गए। इसलिए हमारे चालक दल के सदस्यों ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन की दूसरी सीट पर स्थानांतरित किया, जहां वे आराम से बैठे। 
 
हम माफी मांगते हैं : ईंधन लेने के लिए उड़ान के कोलकाता में निर्धारित ठहराव के दौरान, एयरलाइन के ग्राउंड क्रू ने समस्या के समाधान के लिए गहन सफाई की और उसके बाद उसी विमान को समय पर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि हमारे नियमित सफाई प्रयासों के बावजूद, कभी-कभी कीड़े विमान में प्रवेश कर सकते हैं। एयर इंडिया इस घटना के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगी और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करेगी। प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा भी मांगी। उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हो सकी।
 
तकनीकी खराबी से विमान लौटा : कोलकाता जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण रविवार शाम बेंगलुरु लौट गया। ‘फ्लाइट ट्रैकिंग’ वेबसाइट फ्लाइटरडार 24.कॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार, एयर बस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान आईएक्स2718 करीब दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही और इसके बाद वापस लौट गई।
 
‘एयर  इंडिया एक्सप्रेस’ के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बेंगलुरु से निकला हमारा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे पर वापस लौट गया। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग से पहले ईंधन और वजन कम करने के लिए हवा में चक्कर लगाया। यात्रियों को कोलकाता ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। एयर लाइन इस विमान में तकनीकी खराबी की जांच कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निकाह से इंकार किया तो युवक ने भाग्यश्री का बेरहमी से कत्ल कर दिया