Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा सांसदों का उपवास हास्यास्पद : कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाजपा सांसदों का उपवास हास्यास्पद : कांग्रेस
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (14:33 IST)
नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद ठप रहने के खिलाफ भाजपा सांसदों के गुरुवार को जारी उपवास को कांग्रेस ने हास्यास्पद करार दिया है। देशभर में विभिन्न स्थानों पर भाजपा सांसदों के उपवास करने की खबरों के बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि फासीवादी भाजपा द्वारा हास्यास्पद उपवास। 
 
सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि अपने जुमलों और राग अलापने से सुर्खियों में बने रहने की बजाय प्रधानमंत्री जन की बात (जनता की बात) कब करेंगे? उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि राग अलापने, जुमले, ध्यान भटकाने और सुर्खियों में रहने के लिए मीडिया प्रबंधन तथा टीवी स्टूडियो पर बहस, इन सबके बाद प्रधानमंत्री/ भाजपा क्या इस बात का जवाब देंगे कि वे जन की बात करना कब शुरू करेंगे? 
 
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि अब जुमला उपवास भी 1 घंटे में खत्म। ओह! उसके बाद भोजन भी। फर्जी उपवास की शुभकामनाएं। सुरजेवाला ने अपने ट्वीट के साथ #उपवासकाजुमला का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को होने वाले उपवास को उन्होंने बुधवार को एक नाटक और फोटो खिंचवाने का स्वांग करार दिया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : सुशील कुमार ने जीता गोल्ड