लखनऊ। कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर पदोन्नति में आरक्षण तथा दलितों के कल्याण से जुड़े अन्य विभिन्न मुद्दों पर मौन धारण करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने यहां कहा कि पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक की अवधि पिछली लोकसभा का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गई थी। अब मोदी सरकार उस विधेयक को दोबारा सदन में लाए जाने के सवाल पर मौन है।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग भी काफी पुरानी है लेकिन केंद्र सरकार इस पर भी खामोश है।
पुनिया ने राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भी दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा दलितों को विकास की दौड़ में पीछे रखा।
उन्होंने कहा कि सूबे में पिछले 25-26 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं है और जनता सपा, बसपा तथा भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। आशा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इसके बाद पुनिया ने झंडी दिखाकर 'भीम ज्योति यात्रा' के तीसरे और अंतिम चरण की शुरुआत की। प्रदेश के 7 मंडलों के 22 जिलों से होकर गुजरने वाली इस 11 दिवसीय यात्रा का मकसद कांग्रेस द्वारा दलितों के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी देना है। (भाषा)