Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल, कम हुई थोक महंगाई तो लोगों को फायदा क्यों नहीं मिला

हमें फॉलो करें कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल, कम हुई थोक महंगाई तो लोगों को फायदा क्यों नहीं मिला
, शुक्रवार, 16 जून 2023 (13:18 IST)
Congress attacks BJP government on WPI : कांग्रेस ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए उस पर महंगाई दर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पार्टी ने दावा किया कि देश में महंगाई कम नहीं हुई है। पार्टी ने सवाल किया कि जब थोक महंगाई कम हो रही है तो लोगों का इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा है। 
 
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से BJP सरकार के लोग महंगाई की दरों का झूठ फैला रहे हैं कि WPI नेगेटिव हो गया, CPI भी कम हो गया, महंगाई से देश को राहत मिल गई। लेकिन सच्चाई ये है कि एक भी एसेंशियल कमोडिटी के दाम में कोई कमी नहीं आई। फल, सब्जी, अनाज के दाम कम नहीं हुए। न ही पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ।
 
उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि जब होलसेल मार्केट में हर तरह के सामान की कीमतें कम हो रही हैं तो 140 करोड़ देशवासियों को इसका बेनेफिट क्यों नहीं मिल रहा है?
 
गोविद वल्लभ ने पूछा कि सब्जी, आलू, ऑइल सीड्स की कीमत होलसेल मार्केट में 20.12%, 18.7%, 15.6% कम हो रही है तो उसी ऑइल सीड से बना तेल आम लोगों को 3.15% महंगा क्यों मिल रहा है? क्या किसानों की आय ऐसे दोगुनी होगी?
 
उन्होंने पूछा कि जब क्रूड पेट्रोलियम और एलपीजी के भाव होलसेल मार्केट में 27% और 24.3% गिरे तो लोगों के लिए बाजार में कीमत कम क्यों नहीं हो रही है?
 
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि थोक मार्केट में वस्तुओं की कीमत कम हो रही है और रिटेल मार्केट में वही सामान महंगा बिक रहा है। ये सूट-बूट की सरकार मूक दर्शक बनी क्यों बैठी है? आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है?


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम गहलोत का महिलाओं को बड़ा तोहफा, देंगे मोबाइल खरीदने के पैसे