भाजपा प्रवक्ता शहजाद ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने दोनों राज्यों में हार के डर से अपनी बहानेबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर निशाना, क्योंकि राहुल को है बचाना। परिवार तंत्र की लोकतंत्र के प्रति सशर्त प्रतिबद्धता है। जब वे चुनाव जीतते हैं तो आयोग ठीक हो जाता है।भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।
— Congress (@INCIndia) November 3, 2022
Even before poll dates are announced (as per news channels) - Congress has started its usual bahana baazi fearing defeat in both states
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 3, 2022
ECI par nishana
Kyuki Rahul ko hai bachana
Parivar tantra has conditional commitment to LOKTANTRA
When they win ECI is ok! pic.twitter.com/EMYO7tfSVO
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे गुजरात चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। राज्य में 2 चरणों में मतदान हो सकता है। चुनाव परिणामों की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनावों के साथ ही की जा सकती है।लड़ने से पहले ही मान ली हार, बाकी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड में भी यही आयोग था https://t.co/jXtYH4UiAt
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) November 3, 2022