Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

14 वोट से हारा कांग्रेस प्रत्‍याशी, सदमे से आया हार्ट अटैक, मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Congress candidate lost by 14 votes
, रविवार, 17 जुलाई 2022 (16:22 IST)
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। रूझानों और परिणामों में ज्‍यादातर स्‍थानों में भाजपा को जीत मिलती दिख रही है। हालांकि कुछ जगह पर कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस बीच रीवा में हार के तुरंत बाद सदमे से एक कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई है। रीवा के वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण की जान चली गई है। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी से महज 14 वोट से हार का सामना करना पड़ा था।

रीवा हनुमना के वार्ड 14 से कांग्रेस पार्टी ने हरिनारायण को उम्मीदवार बनाया था। वह अनुमना मंडल के अध्यक्ष भी थे। हरिनारायण को जीत की पूरी उम्मीद थी। लेकिन रविवार को जब परिणाम आए तो उनकी उम्मीदें टूट गईं। निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें 14 वोट से हरा दिया।

हार का सदमा हरिनारायण सहन नहीं कर पाए। उन्हें हार के तुरंत बाद हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। हरिनारायण की मौत से उनके परिजनों और समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरिनारायण ने चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव परिणाम : 22 नगर पालिका में भाजपा की जीत, 30 नगर परिषद में भगवा (Live Updates)