अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बीच गांधीधाम से कांग्रेस के प्रत्याशी भरत भाई सोलंकी ने मतगणना केन्द्र पर ही आत्महत्या का प्रयास किया। सोलंकी ने मतगणना केन्द्र पर गले में फंदा फांदकर खुदकुशी कोशिश की।
गांधीधाम से चुनाव में हारे भरत सोलंकी ने आरोप लगाया कि वोटिंग मशीन ठीक से सील नहीं थी। उन्होंने कहा कुछ मशीनों में सिग्नेचर भी नहीं थे। बताया जा रहा है कि सोलंकी पहले मतगणना केन्द्र पर धरने पर बैठे और फिर आत्महत्या का प्रयास किया।
गांधीनगर सीट पर भाजपा की मालती किशोर माहेश्वरी ने 83 हजार 382 वोट हासिल कर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के भरत सोलंकी को 45 हजार 729 मिले हैं। इस तरह माहेश्वरी ने सोलंकी को 37 हजार से भी ज्यादा मतों से पराजित किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala