Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटों का पहाड़ मिलने के बाद बढ़ी धीरज साहू की मुश्किलें, क्या बोली कांग्रेस

हमें फॉलो करें cash found in IT raid
नई दिल्ली , शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (22:47 IST)
कांग्रेस ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की बारामदगी के बाद शनिवार को कहा कि उसका साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है, तथा इस मामले पर उन्हें ही अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि सांसद धीरज साहू के व्यवसाय से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद किया जा रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का ‘अब तक का सबसे बड़ा भंडार’ होगा। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Article 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई यह आशंका...