Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जवाब नहीं दे सके तो ले ली राहुल गांधी की सदस्यता

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रियंका ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- जवाब नहीं दे सके तो ले ली राहुल गांधी की सदस्यता
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (19:33 IST)
वायनाड (केरल)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं था इसलिए उसकी संसद की सदस्यता को ही रद्द कर दिया गया। प्रियंका ने केरल के वायनाड में गांधी के साथ एक विशाल जनसभा को मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता (गांधी) को सरकार से सिर्फ सवाल पूछने के कारण अयोग्य घोषित किया गया।
 
उनका कहना था कि गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। पूरी मोदी सरकार गौतम अडानी का बचाव करने की कोशिश कर रही है। खुद प्रधानमंत्री अडानी के बचाव में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री हर दिन अपने 'ड्रेसिंग स्टाइल' में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। आम युवा नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा है।
 
प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं 2019 में वायनाड आई थी तो मैंने आप लोगों को अपने भाई के बारे में बहुत कुछ बताया था। आज मुझे पूरा विश्वास है कि वायनाड के लोग पूरी तरह समझ चुके हैं कि राहुल गांधी कौन हैं? आप जानते हैं कि गांधी एक ईमानदार, सच्चा इंसान और बहादुर व्यक्ति है और वह उन लोगों की ताकत के सामने भी निडर होकर खड़े हैं, जो उन्हें चुप कराना चाहते हैं।
 
गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के बाद बंगला खाली के लिए उनके घर पर हुए काम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राहुल के घर में उनका फर्नीचर पैक कर रही थी। मुझे पैकिंग करते हुए ध्यान आ रहा था कि कुछ साल पहले मैंने भी अपना घर खाली किया था। तब मेरे बच्चे और मेरा पति हमारे घर का सामान समेटने ने मुझे मदद कर रहे थे, लेकिन मेरे भाई के पास उनकी मदद करने के लिए अपना परिवार नहीं है, भले ही हम सब उनके साथ खडे हैं।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Audi Q3, Audi Q3 Sportback के ग्राहकों को झटका, 1.6 प्रतिशत बढ़ेंगी कीमतें