Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार, दिल्ली हवाई अड्‍डे पर हंगामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार, दिल्ली हवाई अड्‍डे पर हंगामा
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (14:21 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्‍डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे हैं। अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस अधिवेशन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। 
 
बताया जा रहा दिल्ली हवाई अड्‍डे हंगामा और ड्रामेबाजी के बीच पवन खेड़ा की गिरफ्तारी हुई। उन्हें रायपुर जा रहे विमान से उतारकर गिरफ्तार किया गया था। खेड़ा को दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां असम में ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी। 
 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस का कहना है कि राज्य के दीमा हसाओ जिले में पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है। जानकारी के मुताबिक खेड़ा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके चलते उनके खिलाफ असम मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। खेड़ा के खिलाफ असम के 15 जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
 
क्या कहा खेड़ा ने : पवन खेड़ा ने कहा कि मैं लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। मुझे सामान की जांच का नाम पर विमान से नीचे उतारा गया। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर आने वाले नेताओं को रोका जा रहा है। कांग्रेस नेता खेड़ा को ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जा सकता है।

पहले नरेन्द्र मोदी को गिरफ्तार करें : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर कहा कि पवन खेड़ा को ले जाने वाली पुलिस जब निहत्थों पर वार होता है तो चुप रहती है। मैं पूछना चाहती हूं कि उन्होंने ऐसा कौनसा जुर्म किया। सिर्फ उनकी जुबान ही तो फिसली थी, लेकिन उन्होंने खुद को हाथोंहाथ ठीक भी कर लिया था। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने तो पूरे होश में खूनी पंजा, कांग्रेस की विधवा, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, रेनकोट पहनकर नहाते हैं हमारे प्रधानमंत्री जैसे शब्दों का उपयोग किया था। यदि गिरफ्तारी ही करनी है तो पहले उनकी होनी चाहिए। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावी साल में मध्यप्रदेश में लाभार्थी पोस्टकार्ड के जरिए मोदी-शिवराज को कहेंगे थैंक यू