Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राधिका खेड़ा के कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप, कहा- राहुल की यात्रा में शराब पीने को कहा, नशे में मेरे कमरे में आए और...

Advertiesment
हमें फॉलो करें radhika kheda

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 6 मई 2024 (14:55 IST)
radhika kheda allegation on congress:कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनके आरोपों के बाद कांग्रेस की सियायत में घमासान मचा हुआ है। बता दें कि राधिका ने हाल ही में कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है।
मुझे शराब ऑफर की: दरअसल, इस्तीफे के बाद राधिका ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा के दौरान राधिका ने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ गई, तब मुझे लगातार अपमानित किया जा रहा था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही थी, इस दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने मुझे शराब ऑफर की। इस दौरान हम कोरबा में थे, मुझे लगातार रात को फोन करके कहते थे – आपको कौनसी शराब चाहिए, हम आपको शराब पहुंचाने का काम करेंगे।

रात को कमरे का दरवाजा खटखटाते थे: उन्‍होंने खुलासा किया कि शराब के नशे में सुशील आनंद शुक्ला और उनके 5– 6 कार्यकर्ता मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। मैंने ये बात छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक के नेताओं को सभी बताई थी।

हिंदू विरोधी विचार का समर्थन नहीं: राधिका ने प्रेसवार्ता में कहा कि मैं कांग्रेस के हिन्दू विरोधी विचारधारा को समर्थन नहीं करती हूं, इसलिए पार्टी के लोगों ने मेरे साथ ऐसा सुलूक किया। हद तो तब पार हो गई जब 30 अप्रैल को शाम को 6 बजे सुशील आनंद शुक्ला से बात करने गई तो उन्होंने मुझसे बदत्तमीजी करनी शुरू कर दी, मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं और ऐसी गलियां जैसी मैंने कभी सोची भी नहीं थी। इसके बाद मैं बहुत चिल्लाई और मैंने चिल्लाकर कहा की नीचे से मंत्री महामंत्री को बुलाकर लाओ।

मुझे कमरे में बंद कर दिया: जब मैंने उनकी हरकत का वीडियो बनाना शुरू किया तो सुशील आनंद शुक्ला ने दो लोगों को इशारा किया। वो दोनों पहले से कमरे के अंदर बैठे हुए थे। इशारे में बाद उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कमरा अंदर से बंद कर दिया और मुझे अंदर गंदी-गंदी गालियां दी गईं। मैं चीखती चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने बाहर से दरवाजा नहीं खोला। मैं वहां से बहुत मुश्किल से भागकर कांग्रेस भवन में बैठे महामंत्री के पास गई उनको सब बताया पर किसी ने भी सुशील आनंद शुक्ला से नहीं पूछा की क्या हुआ।

किसके लिए था ट्वीट: बता दें कि 30 अप्रैल को राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया था–- कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि इस बारे में खुलासा करेंगी। उनके ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यह बात किसके लिए लिखी है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इस दौरान राधिका खेड़ा का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रही हैं।

क्‍या है वीडियो में: बता दें कि राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें वह फूट-फूटकर रो रहीं थी और कह रहीं थीं कि– मैं कांग्रेस सी इस्तीफा दे दूंगी। वायरल हो रहे वीडियो में राधिका खेड़ा की आवाज आ रही है, जिसमें वो फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रही हैं, सर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी छोड़ के जा रही हूं। आज जो मेरे साथ बदतमीजी हुई है। अपने 40 साल के लाइफ में ऐसा नहीं हुआ है। सर मेरी इनसल्‍ट हुई। मेरे ऊपर चिल्‍लाया गया है। उसका वीडियो भी बनाया गया और मुझे गेट आउट होने को बोला गया। वो मेरे ऊपर लगातार चिल्‍लाता है। मैंने आपको पहले भी बताया था। मैं पार्टी से भी इस्‍तीफा दे रही हूं। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने सिर्फ इतना ​कहा कि उनका ट्वीट किसके लिए है यह तो वे खुद ही बता पाएंगी।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा भाजपा व सपा पर निशाना, बोले- भाजपा का होगा सफाया और साइकल होगी पंक्चर