Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगलुरु से गुजरात पहुंचे 44 कांग्रेसी विधायक, अमित शाह ने डाला डेरा

हमें फॉलो करें बंगलुरु से गुजरात पहुंचे 44 कांग्रेसी विधायक, अमित शाह ने डाला डेरा
अहमदाबाद , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (07:34 IST)
गुजरात में 8 अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव से पहले बेंगलुरु शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक सोमवार सुबह वापस अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्हें अहमदाबाद में ही एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि विधायकों को 29 जुलाई से बेंगलुरु ईगलटर्न रिसॉर्ट में ठहराया गया था जहां से वो बीती रात अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को राज्य सभा चुनाव के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होनी है।
 
अमित शाह ने डाला गुजरात में डेरा : गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों पर आठ अगस्त को हो रहे चुनाव को लेकर तेज हो गयी गहमागहमी के बीच भाजपा के तीन में से एक उम्मीदवार तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के यहां थलतेज आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा। इन बैठकों में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी और गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा भी शामिल हुए। 
भाजपा के सचेतक पंकज देसाई के अनुसार चुनाव के पहले पारंपरिक तौर पर राजधानी गांधीनगर में विधायक दल की एक बैठक होगी, जिसमें अहमदाबाद के नाराणपुरा के निवर्तमान विधायक के तौर पर शाह भी शिरकत करेंगे। शाह शनिवार शाम ही यहां पहुंच गए थे और वह बुधवार तक यहीं रहेंगे। 
 
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा की ओर से अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए बलवंतसिंह राजपूत उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं।
 
182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के एक बागी समेत 122, कांग्रेस के 51 (बागी वाघेला गुट के सात विधायकों समेत) तथा राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है। शाह और ईरानी की जीत लगभग पक्की है।
 
राजपूत तथा पटेल, जो पांचवी बार राज्यसभा में चुने जाने के लिए मैदान में हैं, के बीच मुकाबला है। पटेल ने जीत के लिए जरूरी 45 मतों का आंकडा होने का दावा किया है। उन्होंने जदयू और राकांपा तथा भाजपा के एक बागी नलिन कोटडिया के समर्थन का दावा किया है। चुनाव में नोटा यानी उपरोक्त में से कोई नहीं का विकल्प होने से भी परिदृश्य रोचक हो गया है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तरप्रदेश में बंदूकबाज, तो गुजरात में पत्थरबाज : अखिलेश यादव