Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Operation Sindoor

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 28 जुलाई 2025 (20:55 IST)
ऑपरेशन महादेव पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि (पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल) आतंकवादियों को एक घंटे में कैसे मार गिराया? ये आतंकवादी कौन थे? हमने सुबह यह सवाल उठाया और उन्होंने दोपहर तक उन्हें मार गिराया? अगर उन्होंने इतनी ही तेजी दिखाई होती तो हम PoK पर कब्ज़ा कर लेते। जिस समय PoK पर कब्जा करना था, उस समय हमने आत्मसमर्पण कर दिया...पाकिस्तान आतंकवादियों को पाल रहा है और आप उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं? ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा चल रही है। इसके बीच इमरान मसूद का बयान सामने आया है। 
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकवादियों में एक आतंकवादी पर्यटक स्थल पहलगाम के बैसरन का कथित मास्टरमाइंड भी शामिल है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। सेना ने इसे ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया था। अभियान के दौरान सुरक्षा बलेां की आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों पक्षों के बीच चली गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेर हो गये।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा है, जो गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले का कथित मास्टरमाइंड था। पहलगाम हमले में एक स्थानीय निवासी और 25 पर्यटक मारे गए थे और भारत तथा पाकिस्तान एक पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुलेमान और दो अन्य के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक एम4 और एके-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारुद भी बरामद किया है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लौट आया 80 के दशक का Kinetic स्कूटर, इलेक्टिक अवतार में लॉन्च, 116 KM की रेंज, सिर्फ 1000 रुपए