Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का मोदी से सवाल, नीरव मोदी के घोटाले पर चुप क्यों?

हमें फॉलो करें कांग्रेस का मोदी से सवाल, नीरव मोदी के घोटाले पर चुप क्यों?
, शनिवार, 31 मार्च 2018 (19:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर इसमें क्या छिपाया जा रहा है, क्योंकि इस घोटाले का खुलासा हुए शुक्रवार को 45 दिन हो चुके हैं लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


पार्टी ने ट्वीट किया कि छोटे मोदी का घोटाला शुक्रवार को 45 दिन का हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस घोटाले पर अब तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। उन्हें बताना चाहिए कि इसमें छिपाया क्या जा रहा है? इसके साथ ही पार्टी ने 'मौन मोदी 45 दिन' नाम से एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें सरकार से पूछा गया है कि घोटाले को डेढ़ माह हो चुके हैं। आखिर मोदी कब बोलेंगे?

मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले को लेकर भी पार्टी ने ट्वीट किया कि व्यापमं महाघोटाला, रहस्यमय हत्याएं, आकंठ भ्रष्टाचार इन दिनों मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश में चर्चा का विषय है। मौजूदा हालात मध्यप्रदेश में भाजपा के खत्म होते जनाधार को बताने के लिए काफी हैं।

पार्टी ने इस संबंध में यह भी दावा किया है कि मध्यप्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर नाराजगी से घबराई पार्टी ने मामले को सुलझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं, ताकि वहां आपसी मतभेद खत्म किए जा सकें। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में होगा स्टीफन हॉकिंग का अंतिम संस्कार