Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी सरकार के दावों का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

हमें फॉलो करें मोदी सरकार के दावों का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2016 (10:12 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अगले हफ्ते दो साल पूरा कर रही नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के दावों का पर्दाफाश करने के लिए एक पुस्तिका जारी करेगी।
 
पार्टी सूत्रों ने कहा कि दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उसमें 26 मई 2014 को सत्ता में आयी भाजपा सरकार की खामियों को रेखांकित किया जाएगा।
 
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि पिछले दो साल देश के लोगों के लिए पूरी तरह से भ्रम और निराशा के रहे। पार्टी प्रवक्ता शोभा ओझा ने अलग से बातचीत में ऐसी ही राय दी।
 
एआईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक टिप्पणी में कहा कि मोदी सरकार के दो साल : विचारों का अभाव, विश्वसनीयता की कमी। इसमें आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार के नीतिगत फैसले भारत के गरीबों, किसानों, श्रमिकों के हितों के खिलाफ तथा कुछ बड़े उद्योग घरानों के पक्ष में झुके हैं।
 
इसमें सूखा पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारतीय रेल ने महाराष्ट्र में पानी की ट्रेन भेजने के बदले दो करोड़ रुपए का बिल राज्य सरकार को भेज दिया। इसमें दावा किया गया है कि ये दोनों घटनाएं स्पष्ट संकेत हैं कि मोदी प्रशासन के लिए किसानों का महत्व नहीं है। (भाषा) 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थरूर बोले, राजनीतिक प्रचारक जैसा बर्ताव कर रहे हैं पीएम मोदी