Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा सांसद सिम्हा से क्यों नहीं हुई पूछताछ, सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस का सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Parliament Protest
, बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (09:42 IST)
Parliament security breach : कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया किया कि सुरक्षा चूक के मामले में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई?
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'लोकसभा में हुई बेहद गंभीर सुरक्षा चूक की घटना को ठीक एक सप्ताह हो चुका है। उस खतरनाक घटना ने पूरे देश को चौंका दिया।’
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच शुरू हो गई है। ठीक है। लेकिन ऐसा क्यों है कि 7 दिन के बाद भी भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा, जिन्होंने लोकसभा में 2 आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद की, उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है?’’
 
रमेश ने कहा कि यह बहुत ही विचित्र स्थिति है क्योंकि आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून UAPA (गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस बीच 13 दिसंबर की घटना पर संसद में गृहमंत्री के बयान की सीधी, सरल और पूरी तरह से वैध मांग करने पर 'इंडिया' गठबंधन के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 141 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को 49 लोकसभा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

VHP ने दिया आडवाणी और जोशी को रामलला का न्‍योता, दोनों ने स्वीकारा निमंत्रण