Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

राहुल गांधी के 70 हजार के जैकेट पर क्या बोली कांग्रेस...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
नई दिल्ली , बुधवार, 31 जनवरी 2018 (14:30 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने राहुल गांधी पर मेघालय में एक रॉक शो के दौरान 70 हजार के जैकेट पहनने संबंधी आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। कांग्रेस ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि यह जैकेट को ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर मात्र 700 रुपए में मिल सकती है।

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सूट-बूट वाली सरकार ऐसे आरोप लगा रही है। ऐसे आरोपों पर समझ नहीं आता कि हंसा जाए या फिर रोया जाए।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी को देखकर बहुत अधिक हताश हो चुके हैं। ये लोग क्या काम करते हैं? क्या बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चीजों के दाम चेक करते रहते हैं। ऐसी ही जैकेट 700 रुपए में मिल सकती है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो मैं उन्हें तोहफे में एक भेज सकती हूं।'
 
चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आलोचना ऐसी सरकार के लोगों की तरफ से आ रही है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरे सूट पर अपना नाम लिखवाकर पहनते हैं।

उल्लेखनीय है कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपना नाम लिखा सूट पहना था तो कांग्रेस और दूसरे दलों ने उस पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में माघ पूर्णिमा पर गंगा में उमड़ा आस्था का सैलाब