नई दिल्ली। कांग्रेस में अध्यक्ष चुनाव के लिए मतगणना का कार्य जारी है। शाम 4 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद है। इस बीच अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदान में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए। प्रमोद तिवारी ने इस पर दावा किया कि हारने वाला तो इस तरह के आरोप लगाएगा ही।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस को 24 साल बाद पहला गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा।
काउंटिंग के दौरान थरूर समर्थक सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वोटिंग से पहले, पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़ियों का आरोप लगाया। सोज ने कहा कि हमने इस बारे में पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को बता दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के चुनाव एजेंट ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा, जिसमें यूपी में चुनाव के संचालन में बेहद गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया और मांग की कि यूपी के सभी वोटों को अवैध माना जाए।
शशि थरूर की टीम ने उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया। शशि थरूर के खेमे ने बैलट बॉक्स को सील करने के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। वहीं, शशि थरूर खेमे की ओर से लगाए गए वोटिंग के फर्जीवाड़े के आरोप पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हारने वाला तो इस तरह के आरोप लगाएगा ही।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 96 फीसद तक वोटिंग होने का दावा किया गया है। 9500 से कुछ ज्यादा प्रतिनिधियों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।