Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आगामी बजट को लेकर कांग्रेस का दावा, निजी निवेश में लगातार आई गिरावट

हमें फॉलो करें JaiRam Ramesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (21:47 IST)
Congress's claim regarding the upcoming budget : कांग्रेस ने आगामी बजट के मद्देनजर शुक्रवार को दावा किया कि देश में निजी निवेश में लगातार गिरावट आई है, जबकि यह आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन होता है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था से जुड़ी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना चाहिए, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने में लगी हुई हैं।
केंद्रीय बजट आगामी 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट होगा। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के ‘चीयरलीडर्स’ और उनके लिए ढोल पीटने वालों का दावा है कि आर्थिक विकास बहुत तेज़ी से हो रहा है और बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं। लेकिन यदि वास्तव में ऐसा होता तो ये स्थितियां नहीं बनतीं।
 
घरेलू बचत गिरकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर : उन्होंने दावा किया कि निजी निवेश आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन है लेकिन यह अप्रैल-जून 2024 के दौरान 20 साल के निचले स्तर पर था। रमेश ने सवाल किया कि यह अभी भी इतना सुस्त क्यों है? उन्होंने कहा, आर्थिक विकास का एक अन्य इंजन निजी खपत है। यदि उच्च स्तर को छोड़ दें तो यह क्यों तेजी से नहीं बढ़ रहा है? घरेलू बचत गिरकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर क्यों पहुंच गई है और घरेलू कर्ज़ रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंच गया है? ग्रामीण मज़दूरी में गिरावट क्यों जारी है और राष्ट्रीय आय में मजदूरी का हिस्सा क्यों घट रहा है?
 
17 लाख नौकरियां क्यों ख़त्म हो गई : रमेश ने यह सवाल भी किया, जीडीपी में विनिर्माण की हिस्सेदारी रिकॉर्ड निचले स्तर पर है और अभी भी क्यों घटती जा रही है? पिछले सात वर्षों में असंगठित क्षेत्र में 17 लाख नौकरियां क्यों ख़त्म हो गई हैं? बेरोज़गारी 45 साल के उच्च स्तर पर क्यों पहुंच गई है, युवा स्नातकों के बीच बेरोज़गारी 42 प्रतिशत क्यों है? उन्होंने कहा कि ये मूलभूत समस्याएं हैं जिनका आगामी बजट में समाधान ढूंढा जाना चाहिए, लेकिन वित्तमंत्री नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की तारीफ़ करने में लगी हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rahul Gandhi : मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज किया यह आदेश