Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ननकाना साहिब पर 'हमले' से कांग्रेस नाराज, पाक सरकार को बताया जिम्मेदार

हमें फॉलो करें ननकाना साहिब पर 'हमले' से कांग्रेस नाराज, पाक सरकार को बताया जिम्मेदार
, शनिवार, 4 जनवरी 2020 (11:28 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना के लिए वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि इमरान खान की सरकार को इस पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला मानवता के आदर्शों एवं धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है। इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार जिम्मेदार है। इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं तथा पाकिस्तान की सरकार ननकाना साहिब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
 
webdunia
गौरतलब है कि गुरु नानक देवजी के जन्म स्थल ननकाना साहिब (Nankana Sahib Gurdwara) में शुक्रवार को तब अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब पाकिस्तान (Pakistan) के कुछ शरारती तत्वों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में पत्थरबाजी करके तोड़फोड़ की।
 
टीवी फुटेज में पता चला है कि कुछ लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में घुसकर उसे अपवित्र किया और पत्थरबाजी की हरकत की। इसके बाद पाकिस्तान सरकार तुरंत एक्शन में आई और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में हुई तोड़फोड़ से भारत में बसे करोड़ों सिख पाकिस्तान से बेहद नाराज हो गए।
 
क्या बोला पाकिस्तान : पाकिस्तान ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वहां 2 मुस्लिम समूहों के बीच किसी छोटी घटना को लेकर झड़प हुई थी जिसमें तत्काल हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारा बिलकुल सुरक्षित है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक सरकार ने कहा, गुरुद्वारा ननकाना साहिब बिलकुल सुरक्षित